रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल ने गुरुवार को बलरामपुर जिले में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए स्वेच्छा अनुदान से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दृष्टिहीन बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
दरअसल भेंट-मुलाक़ात अभियान के दौरान रीना विश्वास मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को ब्रेन ट्यूमर है और उसके इलाज पर बड़ी राशि खर्च हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद मांगी। मुख्यमंत्री बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल 4 लाख रूपए स्वीकृत कर दिए। प्रार्थी की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने स्वयं आवेदन लिखा।
वहीं आरागाही में दृष्टिहीन बच्चों की मां अनति देवी ने मुख्यमंत्री से बच्चों के इलाज की मांग की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बच्चों को जांच के लिए अस्पताल भेजा। मुख्यमंत्री ने रो रही अनति देवी को दिलासा देते हुए कहा कि आप चिंता ना करें, आपके बच्चों के इलाज में कोई कसर नही रखेंगे। जांच के बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो बड़े अस्पताल में भी दिखाएंगे, इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
[metaslider id="347522"]