धमतरी । शहरी क्षेत्र में 13 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हैं, जिनमें से 6 शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का चयन ’हमर क्लिनिक’ के रूप में संचालित करने के लिए राज्य शासन से दिशा-निर्देश मिले हैं। इसमें नगरपालिक निगम के नवागांव वार्ड, जोधापुर, सुभाषनगर, कोष्टापारा, गोकुलपुर और बांसपारा वार्ड में संचालित शहरी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र सम्मिलित हैं।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज सुबह ’हमर क्लिनिक’ के लिए भवन निर्माण के लिए स्थान चयन करने उक्त छः केन्द्रों का भ्रमण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने उपस्थित कार्यपालन अभियंता नगर निगम, तहसीलदार सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल चयनित स्थान को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करें।
इस संबंध में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि ’हमर क्लिनिक’ का प्राथमिक उद्देश्य शहरवासियों, कामकाजी आबादी, स्कूल जाने वाले बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे के लिए सामान्य सेवाएं प्रदाय करना है। इसके अलावा विशेष रूप से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को मुफ्त परामर्श, काउंसिलिंग, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण और मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही निवासियों का पंजीकरण और स्वास्थ्य पहचान पत्र जारी करना, स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना, गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त एएनसी और पीएनसी देखभाल सहायता, संचारी और गैर संचारी रोगों की समय पर जांच उपचार और लगातार देखभाल सुनिश्चित करना भी इसका उद्देश्य है। इसके अलावा एक सुसंगत रेफरल तंत्र विकसित करना और स्वास्थ्य परिवहन पर ओओपीई को कम करना तथा इलाके में स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों को संबोधित करना भी ’हमर क्लिनिक’ का प्रमुख उद्देश्य है।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुरे ने बताया कि ’हमर क्लिनिक’ निर्माण के लिए प्रति क्लिनिक 25 लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई है। वर्तमान में संचालित शहरी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में हमर क्लिनिक के अनुरूप दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा के अनुसार पर्याप्त स्थान और कई स्थान पर वाहन (एम्बूलेंस) आवागमन के लिए अनुकूल रास्ता का अभाव है। इसके मद्देनजर आज कलेक्टर भवन निर्माण के लिए स्थान चयन करने भ्रमण किया। ज्ञात हो कि इसमें मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, एमपीडब्ल्यू (पुरूष), जूनियर सैकेट्रियल असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी और ए.एन.एम. अपनी सेवाएं देंगे। फिलहाल स्टॉफ चयन प्रक्रियाधीन है। इस दौरान कलेक्टर ने इसे प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]