रणवीर सिंह की Jayeshbhai Jordaar के इस सीन को लेकर हुआ विवाद, टलेगी रिलीज डेट?

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं लेकिन इसी बीच फिल्म के विवादों में पड़ने की खबर सामने आ रही है। फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया था और इसमें एक सीन है जिसमें रणवीर सिंह के किरदार जयेशभाई के माता पिता उनकी प्रेग्नेंट बहू को sex-determination यानि जन्म से पहले बच्चे के लिंग की जांच करवाने के लिए ले जाते हैं।

फिल्म के एक सीन को लेकर हुआ विवाद
फिल्म में रणवीर सिंह ने एक गुजराती लड़के का रोल प्ले किया है जिसके माता-पिता को हर हाल में बहू से लड़का ही चाहिए। फिल्म में जयेशभाई के माता-पिता ने तय कर रखा है कि अगर लड़की पैदा हुई तो वह उसे जान से मार देंगे। फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को इस अजन्मे बच्चे के लिए लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। वह अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरे जमाने से लड़ जाते हैं।

‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर क्या है विवाद?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के ट्रेलर को लेकर दिल्ली कोर्ट ने चुनौती दी है। अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि डिलीवरी से पहले बच्चे के लिंग की जांच कराना ‘वैधानिक रूप से निषिद्ध’ है। पवन प्रकाश चाहते हैं कि ये सीन ‘निषिद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आधार पर फिल्म से हटा दिया जाए।’

क्या होगी फिल्म जयेशभाई की स्टार कास्ट?


फिल्म ’83’ के बाद रणवीर सिंह की यह पहली फिल्म होगी जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने किया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी काफी यूनिक है और दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह और बोमन ईरानी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]