रायगढ़, 4 मई ।गाताडीह सोसायटी में किसानों के बिना सहमति के उनके खाते में ऋण दर्ज कर गड़बड़ी करने के मामले में हुई शिकायत की जांच रिपोर्ट अधिकारी दबाकर बैठे हुए हैं। जांच के लिए आदेश जारी होने के करीब एक माह बाद भी जांच रिपोर्ट का पता नहीं है।
धान खरीद समाप्त होने के बाद गाताडीह सोसायटी के करीब 30 से अधिक पंजीकृत किसानों ने शिकायत किया था कि सोसायटी के पदाधिकारी उनके बगैर सहमति के उनके खाते में ऋण दर्ज करा दिए हैं। इस बात की जानकारी किसानों को तब मिली जब धान विक्रय करने के बाद उसका राशि उनके खाते में आया। इसमें ऋण की राशि का समायोजन किया गया था जिसके बाद किसानों ने पता किया तो पता चला कि उनके खाते में ऋण दर्ज था। जिसके बाद किसानों ने एसडीएम व कलेक्टर से मामले की शिकायत किया। शिकायत पर कलेक्टर व एसडीएम ने जांच के लिए निर्देश दिया। इस मामले में अब तक जांच रिपोर्ट का अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने इस मामले के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है ,लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है।
इस मामले को लेकर प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं से चर्चा की गई तो उन्होंने अपेक्स बैंक के अधिकारियों से जांच प्रतिवेदन न मिलने की बात कही तो वहीं अपेक्स बैंक के अधिकारियों से चर्चा किया गया तो सारंगढ़ ब्रांच से जानकारी न मिलने की बात कही गई।
किसानों की शिकायत के बाद जांच की स्थिति को देखते हुए लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि उक्त समिति के पदाधिकारियों पर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
इस संबध में सहकारी संस्था के प्रभारी उप पंजीयक एआर गौंड़ ने बुधवार को बताया कि अपेक्स बैंक से जांच प्रतिवेदन नहीं मिल पाया है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
[metaslider id="347522"]