केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर

बीजापुर: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. नित्यानंद राय आज बीजापुर पहुंचेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (Collector Rajendra Kumar Katara) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी बैठक की. इस बैठक में डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ए वाष्णैव सहित जिला पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

मंत्री नित्यानंद राय पहुंचेंगे बीजापुर

 केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज 1 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से बीजापुर पहुंचेंगे. नित्यानंद राय पहले सभी जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद बीजापुर में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे. बीजापुर नक्सल प्रभाव जिला है, लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है. जंगलों में जवानों को तैनात किया गया है.

5 मई को रवाना होंगे रायपुर: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात्रि भोजन करेंगे. वे 5 मई को सुबह बीजापुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

बीजापुर पहुंच रहे बीजेपी कार्यकर्ता

 मंत्री के आने की खबर के बाद जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लॉक के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता बीजापुर पहुंच रहे हैं. बीजापुर प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. भाजपा के पूर्व विधायक समेत पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]