SP राजनांदगांव के निजात अभियान के तहत अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रही महिला को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

राजनांदगांव, ,04 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह द्वारा निजात अभियान अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर कडी कार्यवाही करने हेतु दिये निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, निजात के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान गौरीनगर वार्ड न0 13, में अवैध रूप से गांजा विक्री होने की सूचना पर, अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे रजिया बेगम पति अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड न.13 गौरी नगर चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनादगांव को अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करते हूए पकडा गया आरोपयि से एक थैला में रखे 03 किलो 900 ग्राम गांजा को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपिया रजिया बेगम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनांक 02.05.2022 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री शक्ति सिंह, सउनि राजेष्वर सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, म0प्र0आर 680, म0आर0 796, का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रहा है।

आरोपी :-

  1. रजिया बेगम पति अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड न.13 गौरीनगर चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनादगांव (छ0ग0)
    जप्ती :- एक थैला में रखे 03 किलो 900 ग्राम गांजा।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]