‘‘नवयुवकों को नशे की लत से बचाने हेतु’’ प्रतिबंधित दवाई नाईट्रो – 10 के अवैध विक्रेता पर किया गया लालबाग पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही

युवकों के कब्जे से कुल 225 नग प्रतिबंधित दवाई व एक स्कूटी कुल कीमती 16541.25 रूपये की सम्पत्ति को किया गया बरामद

राजनांदगांव, 03 मई (वेदांत समाचार)। घटना दिनांक 02/05/22 को होटल राज इम्पिरियल के दो युवकों द्वारा प्रतिबंधित दवाई नाईट्रो – 10 विक्रय हेतु ग्राहक तलाशने की मूखबीर सूचना मिलने पर, हालात से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय को अवगत कराते हुये, प्राप्त दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में घटना स्थल की ओर थाना लालबाग व पीसीआर की संयुक्त टीम मय शासकीय वाहन/ गवाहों के रवाना किया गया, जो घटना स्थल पर जाकर सतर्कतापूर्वक, मूखबीर के बताये हुलिये के दो संदीग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर तलाशी लिया गया, एक युवक के पास से 08 स्ट्रीप व दूसरे युवक के पास से 07 स्ट्रीप कुल 15 स्ट्रीप ( 225 नग ) दवाई कीमती 1541.25 /- रूपये व एक स्कूटी जूपीटर क्र. सी.जी. 08 वाई 3407 कीमती 15000/- रूपये जुमला कीमती 16541.25/- रूपये प्राप्त हुआ, उपरोक्त दवाई की पहचान ड्रग इंस्पेक्टर से कराये जाने पर उनके द्वारा प्रतिबंधित दवाई नाईट्रो-10 होना लिखित में दिया गया तथा दवाई को मानव जीवन के लिये हानिकारक होना बताये , तथा आरोपीयों से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) अब्दुल आरिफ पिता अब्दुल अजिम उम्र 28 वर्ष (2) गुलाम अब्दुल कादीर पिता शफी उल्ला कादीर उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी जुनी हटरी गोल बाजार वार्ड नं0 25 राजनांदगांव, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव का रहना बताये, उरोक्त दवाई को जप्त कर आरोपीयां से उनके स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर लेबर कालोनी निवासी एक अन्य युवक जिसका नाम (3) अजहर खान पिता अयुब खान उम्र 26 वर्ष निवासी लेबर कालोनी ठाकुर प्यारेलाल स्कूल के पीछे राजनांदगांव से खरीदी करना बताये जाने पर टीम रवाना कर लेबर कालोनी निवासी अजहर खान उर्फ अज्जू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बिक्री करना स्वीकार किया, जो आरोपी अजहर खान के कब्जे से भी प्रतिबंधित दवाई नाईट्रो-10 जप्त कर गिरफ्तार किया गया, मामले में आरोपी से पूछताछ करने पर षहर में अवैधा दवाई विक्रेताओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिन पर निगाह रखी जाकर षीघ्रता से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपीयों द्वारा अपना-अपना जुर्म स्वीकार किये उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/2022 धारा 21(बी) NDPS Act. कायम कर विधिवत गिरफ्तर कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक श्री शिवेन्द्र राजपुत, उप निरीक्षक संजय नाग, सउनि येनलाल चन्द्राकर, सउनि राजू मेश्राम आर. 1717 जयप्रकाश मण्डावी, आर. 979 भोला राम यादव, आर. 1249 दीरबल मण्डावी, पीसीआर टीम के सउनि संतोष सिंह, आर. 1244 जोगेश राठौर की सराहनीय भूमिका रही।