बलौदाबाजार. चिटफंड कंपनी के एक और डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. आरआरआर साईं सुंदरम रियल स्टेट और जय श्री मंगलम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर आरोपी राजेश कुमार भगत को देवास मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
थाना भाटापारा शहर में इस कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज है. अब तक इस चिटफंड कंपनी के 7 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विभिन्न समयावधि में दोगुनी राशि देने का झांसा देकर 3,48,23,429 रुपए का गबन किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी एवं थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी आरआरआर साईं सुंदरम रियल स्टेट और जय श्री मंगलम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के फरार आरोपी डायरेक्टर राजेश कुमार भगत को मंगलवार को गिरफ्तार कर भाटापारा लाया गया.
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टर राजेश कुमार भगत से पूछताछ जारी है. अब तक इस चिटफंड कंपनी के 7 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य 6 फरार आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी शेष है. इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार निषाद, आरक्षक दुर्गेश स्वर्णकार, विजेंद्र निराला व सायबर सेल का विशेष योगदान रहा.
[metaslider id="347522"]