छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल

कांकेर/पखांजूर : पखांजूर छत्तीशगढ़ के सीमा से लगे महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के भामरागढ़ तहसील में धोदराज पुलिस हेल्पलाइन के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। पुलिस विभाग को तहसील के धोदराज वन क्षेत्र में नक्सली होने की गोपनीय सूचना मिलते ही नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था। इस बीच जैसे ही नक्सलियों ने जंगल में पुलिसकर्मियों को देखा तो नक्सलियों ने पुलिस कर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बिना एक पल की देरी किए नक्सलियों को जवाबी कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि सुलगती यह आग करीब डेढ़ घंटे तक लगी रही।

इस बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर नागपुर ले जाया गया, हालांकि घायल पुलिसकर्मी का नाम पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मौके पर झड़प शुरू हो गई है और पुलिस ने मौके पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने मौके पर बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री को जब्त करने में कामयाबी हासिल की। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस सहायता बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है