श्रम के सम्मान की समुन्नत परम्परा है श्रमिक दिवस – डॉ. प्रेम सागर मिश्रा

0 एसईसीएल मुख्यालय में मनाया गया खनिक दिवस समारोह

बिलासपुर, 1 मई ( वेदांत समाचार ) । एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में आज दिनांक 1 मई 2022 को खनिक दिवस समारोह का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, एसईसीएल संचालन समिति के माननीय सदस्यों नाथूलाल पाण्डे, हरिद्वार सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्यों नाथूलाल पाण्डे, हरिद्वार सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए उपरांत खनिक प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित किए ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि खनिक दिवस के रूप में एसईसीएल में श्रम, परिश्रम, कर्मठता तथा कर्मण्यता को पूजित और सम्मानित करने की स्वस्थ्य परम्परा रही है। उन्होंनें सभी को खनिक दिवस की बधाई दते हुए कहा कि आज एसईसीएल प्रगति के जिस मुकाम पर है उसकी बुनियाद कामगारों की मेहनत ने तैयार की है।
कार्यक्रम के आरंभ में ध्वजारोहण किया गया तथा कोलइण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया । अंत में उपस्थितों के मध्य मिष्ठान वितरित किया गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]