बस्तर कलेक्टर कर रहें अपने ही आदेश का उलंघन : आम आदमी पार्टी

0 न्यूनतम वेतनमान नियम लागू करने के लिए जिला श्रम अधिकारी को सौपा ज्ञापन

जगदलपुर, 29 अप्रैल (वेदांत समाचार) । आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी द्वारा चपरासी, सफाई कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड को एक मुश्त 06 हजार रुपये मासिक वेतन पर नियुक्ति के लिए जारी भर्ती विज्ञापन पर आपत्ति दर्ज कराया है। न्यूनतम वेतनमान नियम लागू करने की मांग लेकर आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला श्रम अधिकारी बीएस बरिहा को ज्ञापन सौंपा गया है।

आमचो बस्तर हैरिटेज सोसायटी जिसके अध्यक्ष स्वयं बस्तर कलेक्टर हैं, जिसके कारण बस्तर कलेक्टर अपने ही आदेश का उलंघन कर रहे हैं। उन्होंने न्यूनतम वेतन नियमानुसार आपत्ति दर्ज कराते हुए भर्ती विज्ञापन में संशोधन की मांग लेकर वेतन बढ़ाने व कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा अन्य लाभ मिल सके। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन दिया गया, जिस पर तत्काल श्रम अधिकारी ने प्रतिवेदन तैयार कर जिले के समस्त विभागों को न्यूनतम वेतन जारी करने सूचना जारी करने का आश्वासन दिया है।

आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने कहा कि श्रम विभाग के नियमानुसार जिले के अंतर्गत किसी भी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों का शोषण ना हो व काम के बदले न्यूनतम वेतनमान उन्हें प्राप्त हो इसकी जिम्मेदारी श्रम विभाग को दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष जिले में कलेक्टर द्वारा वार्षिक न्यूनतम वेतनमान दर घोषित किया जाता है, जिसके आधार पर कर्मचारियों को भुगतान किया जाना अनिवार्य होता है।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र अनुसार वर्ष 2022 के लिए क्रमश: 9840 व 9540 न्यूनतम वेतनमान कलेक्टर ने जारी किए हैं। आसना स्थित आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी विज्ञापन में चपरासी, सफाई कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड को एकमुश्त 06 हजार रुपये मासिक भुगतान पर ऑफर किया गया है। आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी द्वारा जारी इस विज्ञापन अनुसार उक्त पदों के विरुद्ध कलेक्टर द्वारा तय न्यूनतम वेतनमान प्रभावी नहीं हो रही है। जबकि आमचो बस्तर हैरिटेज सोसायटी जिसके अध्यक्ष स्वयं बस्तर कलेक्टर हैं, जिनके द्वारा आसना स्थित बादल एकेडमी में विभिन्न पदों के साथ ही चपरासी, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षागार्डो को मात्र 06 हजार एकमुश्त न्यूनतम वेतन में नौकरी के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला गया है। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन, वार्ड अध्यक्ष चांद राव, गजेश पाणीग्राही, चंद्रशेखर ठाकुर, सूर्यपाल शर्मा, विकास तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]