पुलिस ने 154 गुम मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को सौंपा

बालोद। बालोद पुलिस के साइबर सेल ने लोगों के गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए एक अभियान चलाया। लगभग डेढ़ महीने में 154 गुम मोबाइल को ढूंढकर उसके असली हकदारों के पास पहुंचाया।

मोबाइल गुम होने के बाद लोगों ने थाने में इसकी शिकायत की थी। इस पर साइबर सेल की टीम ने इन मोबाइल को खोजने की शुरुआत कर दी। इस दौरान लगभग डेढ़ माह में 154 मोबाइल साइबर सेल की टीम ने खोज निकाला। टीम ने तलाश के दौरान हैदराबाद-तेलंगाना, भोपाल-मध्यप्रदेश, नागपुर-महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, कांकेर, महासमुंद और जगदलपुर से गुम हुए मोबाइल को खोज निकाला, इसके बाद उसे आवेदकों को सौंपा।

गुम मोबाइल के वितरण के लिए टाउनहॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी राजेश बागड़े, नवनीत कौर, आरआई मधुसूदन नाग, साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी सहित साइबर सेल की टीम मौजूद रहे।