KORBA : शहर में दो नये शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग…. नवीन पटेल, ननकीराम सहित भाजपा नेता पहुंचे कलेक्ट्रेट… सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शहर में दो नए शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर आज भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि शहर की बढ़ती हुई जनसंख्या और छात्र अनुपात के हिसाब से शहर में संचालित दो शासकीय महाविद्यालय अपर्याप्त हैं. जिसके कारण छात्रों को निजी महाविद्यालयों की ओर रुख करना पड़ता है, और शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलने और निजी महाविद्यालयों की भारी-भरकम फीस के कारण कई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसलिए शहर में दो नए शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग भाजपा नेताओं ने की.

ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा नेताओं में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल, मंडल अध्यक्ष कोरबा परविंदर सिंह एवं अजय विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन एवं सतीश झा शामिल थे. ज्ञापन की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उमेश पटेल को भी प्रेषित की गई है.