बिलासपुर। राजस्व, आपदा प्रबंधन और प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में CM भूपेश बघेल ने कुछ कलेक्टरों के परफार्मेंस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को उन्हें नोटिस जारी करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अवैध कब्जा और प्लाटिंग की शिकायतों पर बुलडोजर के साथ ही JCB भी चलती है। रेलवे ने छह ट्रेनों को फिलहाल बहाल करने के निर्देश दिए है। बाकी लोकल ट्रेनों को शुरू करने के लिए चर्चा चल रही है। बातचीत में हल निकल जाए तो अच्छा है, नहीं तो कोरबा क्षेत्र की जनता आक्रोशित है और उनके निर्णय में मैं साथ हूं।
बुधवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री अग्रवाल सर्किट हाउस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि UP-MP की तरह छत्तीसगढ़ में अवैध निर्माण और कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर ही नहीं बल्कि CJB भी चलती है। अवैध कब्जा और प्लाटिंग करने की शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इशारों में कहा कि जिन्हें नोटिस मिलनी है ऐसे कलेक्टर उनके गृह जिले के साथ ही प्रभार वाले और आसपास के हो सकते हैं। उन्होंने खराब परफार्मेंस वाले कलेक्टर का नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि जब उन्हें नोटिस पहुंचेगा तो इसका पता चल जाएगा।
नवगठित पांच जिले, 32 तहसील 11 अनुभाग में जल्द होगी भर्ती
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि देश में नए जिले, तहसील, और अनुभाग बनाने में छत्तीसगढ़ सरकार ने काफी तेजी से काम किया है। जिसकी मुख्यमंत्री ने तारीफ भी की है। नए जिलों में OSD की नियुक्ति कर दी गई है। इसके साथ ही वहां सेटअप के अनुसार नई नियुक्तियों की प्रक्रिया भी चल रही है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सहमति दे दी है। साथ ही निर्देशित भी किया है कि सभी जिलों व तहसीलों में तत्काल नियुक्तियां की जाए। उन्होंने बताया कि पांच जिले, 32 तहसील और 11 अनुभाग का गठन जून तक हो जाएगा।
प्रशांत किशोर ने नहीं, कांग्रेस ने ठुकराया प्रस्ताव
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के प्रस्ताव को नहीं ठुकराया है। बल्कि कांग्रेस ने उनकी शर्तों को ठुकरा दिया है। वे अपनी मर्जी चलाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और यह किसी एक के कहने पर नहीं चलती है। पार्टी में किसी एक व्यक्ति फैसला नहीं होता। भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वोच्च हो सकता है। लेकिन, AICC के सदस्यों की राय भी जरूरी है। प्रशांत किशोर कही सफल हुए हैं तो कही असफल भी हुए हैं। कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर सक्षम है कहीं भी कमजोर नहीं है।
कोरबा की जनता के साथ हूं, ट्रेनें शुरू कराने उनके साथ खड़ा रहूंगा
उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से 23 ट्रेनों के परिचालन को बंद करने के बाद अब छह ट्रेनों को शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। लोकल ट्रेनों को भी शुरू करने रेलवे के अफसरों से चर्चा चल रही है। उम्मीद है कि चर्चा से हल निकल जाएगा नहीं तो कोरबा की जनता रेलवे प्रबंधन से खासी नाराज और आक्रोशित है। जनता के पक्ष में रेलवे निर्णय नहीं लेगा, तो जनता अपने हिसाब से काम करेगी और उनके साथ मैं खड़ा रहूंगा।
[metaslider id="347522"]