1986 के बाद पहली बार इतना बड़ा परमाणु संकट, UN चीफ ने की पुतिन से मॉस्को में मुलाकात

रूस-यूक्रेन ,जंग को दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। अब रूसी हमले के जवाब में यूक्रेनी आर्मी ने भी रूसी सरहद पर पलटवार शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के मंत्री जेम्स हेप्पी ने यूक्रेन की इस कार्रवाई का समर्थन किया, जिससे बौखला कर रूस ने धमकी दी है कि अगर ब्रिटेन ने यूक्रेन को रूस पर हमले के लिए उकसाया तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।
यूक्रेन के बुचा-इरविन के इलाकों पर रूसी कब्जे के दौरान मारे गए दर्जनों ने नागरिकों के शवों के पोस्टमार्टम में यह सामने आ रहा है। यह ऐसे हथियार हैं, जिन्हें डॉक्टर भी शरीर से आसानी से निकाल भी नहीं पा रहे हैं।

पहली बार किसी देश इतना बड़ा परमाणु सुरक्षा संकट

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 26 अप्रैल को चेर्नोबिल पावर प्लांट में 1986 में हुए परमाणु हादसा की बरसी पर मीडिया से बात की। जेलेंस्की ने कहा कि 1986 के बाद पहली बार किसी देश इतना बड़ा परमाणु सुरक्षा संकट पैदा हुआ है।

लोगों की जान बचाई जा सके

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्कों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शांतिदूत बनकर आया हूं। मेरी कोशिश है कि लोगों की जान बचाई जा सके।