नई दिल्ली । शादी-ब्याह के सीजन में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही गिरावट से खरीददार काफी खुश नजर आ रहा है और इसकी मांग में काफी तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले सोमवार को सोना 397 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 1519 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले शुक्रवार को सोना 66 और चांदी 645 रुपये की दर से सस्ता हुई थी। इस गिरावट के बाद सोना अब अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4123 और चांदी 14814 रुपये सस्ता मिल रही है।
सोमवार को सोना 397 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52077 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 52474 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1519 रुपये सस्ता होकर 65166 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 66685 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 397 रुपये सस्ता होकर 52077 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 396 सस्ता होकर 51868 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 363 सस्ता होकर 47703 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 298 रुपये सस्ता होकर 39058 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 232 रुपये सस्ता होकर 30465 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।
[metaslider id="347522"]