बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत, उठ रहे कई बड़े सवाल

मध्यप्रदेश ​फिर एक बाघ की मौत हो गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ की मौत से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारियों ने मादा बाघ का शव बरामद किया है।

मौत को लेकर फिर से कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अभी तक टाइगर रिजर्व प्रबंधन का जवाब सामने नहीं आया है। प्रबंधन बाघ के मौत की वजह नहीं बता पा रहा है।

 बता दें ​कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल की शुरुआत के साथ ही बाघों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया। 8 जनवरी को पहला मामला सामने आया। इसके 20 दिन बाद बाघ और तेंदुए की मौत की खबर ने हैरान कर दिया है। इन दोनों मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधक ज्यादा कुछ जवाब नहीं दे सके।

वहीं अब फिर एक बाघ की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल भी शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जल्द ही जिम्मेदार अधिकार इस मामले में मीडिया को बयान देंगे।