अवैध रूप से बिक्री करने शराब का कर रहा था परिवहन, युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव, 25 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनंाक 24.04.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग के मोटर सायकल स्प्लेण्डर आई स्मार्ट क्र0 सीजी 08 एई 5872 में अवैध रूप से शराब रखकर खैरागढ़ से ठेलकाडीह की ओर आ रहा है। सूचना पर थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में ग्राम सहसपुर दल्ली के पास नाकाबंदी कर आरोपी कुंजलाल यदु पिता झनक यदु उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महरूमकला के कब्जे से 07 बॉटल गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कुल मात्रा 5.250 बल्क लीटर कीमती 2800 रूपये तथा मोटर सायकल स्प्लेण्डर आई स्मार्ट क्र0 सीजी 08 एई 5872 कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 2280 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कार्यवाही में प्र0आर0 रमेश कोरेटी, आर0 बिजेश यादव, नरेश चन्द्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]