भूपेश बघेल ने आखिर किसके लिए कहा, आत्मावलोकन की जरुरत है अब भी समय है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दौरे पर पवना होने के पहले मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, विधायकों को आत्मावलोकन की जरुरत है। अब भी समय है, विधायक अपनी स्थिति सुधार सकते हैं। सर्वे कराया गया है,

उसमें बहुत सारी जानकारी मिली है। सब पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होगी।आखिर सीएम भूपेश बघेल ने यह बयान क्यों दिया, यह तो समय के गर्त में है। लेकिन आने वाले साल 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया लगातार संगठन की बैठकें ले रहे हैं।

ऐसे में सीएम का बयान कई सवालों को जन्म देता है।बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में एक तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने वाले कांग्रेस बीते साढ़े 3 साल से लगातार राज्य में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में काम कर रही है, जो भी निर्देश सीएम विधायकों को दे रहे हैं उसका क्रियान्वयन विधायक कर रहे हैं। ऐसे में आखिर ऐसी कौन सी बातें हैं, जो अब सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस संगठन को निर्वाचित विधायकों पर कार्रवाई करने कि दिशा दिखा रहे हैं।