राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को सौंपा मांग पत्र

रायपुर, 22 अप्रैल। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कोरबा क्षेत्र से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा।

राजस्व मंत्री ने गड़करी को सौंपे मांग पत्र में कोरबा के महत्व का उल्लेख करते हुए लिखा है कि कोल इण्डिया की सबसे महत्वपूूर्ण एवं सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने वाली कोयला खदानें छत्तीसगढ़़ राज्य के कोेरबा जिले में ही स्थित हैं। अपने पत्र में कोरबा के महत्व को प्रतिपादित करतेे हुए जयसिंह अग्रवाल ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर को रेेल परिवहन से प्राप्त होने वाले कुल राजस्व का लगभग 70 प्रतिशत भाग कोरबा जिले की कोयला खदानोें से उत्पादित कोल परिवहन से प्राप्त होता है।

जयसिंह अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी के तहत चांपा-कोरबा-कटघोराखण्ड चार-लेन उन्नयन परियोेजन जिसकी लम्बाई 38.20 किलोमीटर है उसके अन्तर्गत कोरबा शहर का कुछ हिस्सा जोकि उरगा स्थित होेटल रिलैक्स-इन से कोरबा व कोेरबा इमलीडुग्गु तक का हिस्सा छूट गया है। उन्होंने कहा है कि होेटल रिलैक्स-इन से इमलीडुग्गु तक मार्ग का चार-लेन सी.सी. रोड में वन-टाईम इम्प्रूवमेंन्ट योजना के तहत उन्नयन किया जाना आवश्यक है क्योंकि इस रोड़ पर कोल इण्डिया लिमिटेड के कोरबा तथा मानिकपुर क्षेत्र की कोयला खदानें हैं। अतएव कोयला परिवहन एवं आम जनता के सुगम व सुरक्षित आवागमन की दृष्टि से उक्त हिस्से को राष्ट्रीय राजमार्ग के वन-टाईम इम्प्रूवमेंन्ट योजना के अन्तर्गत उन्नयन किया जाना आवश्यक है।