कोरबा, 21 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सत्र 2022 -23 में अध्ययन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी चयन सूची जारी किया गया है जिसमे पूरे कोरबा ब्लॉक स्तर के रिजल्ट में प्राथमिक शाला मसान की छात्रा कु. प्रिया कंवर पिता दिनेश कंवर को प्रथम स्थान एवं कु.निकिता कंवर पिता श्री राजू सिंह कंवर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन दोनों छात्राओं की सफलता से उनके घरवाले काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। छात्राओं के घर वालों का कहना है कि इनकी सफलता का पूरा पूरा श्रेय इनके विद्यालय के प्रधान पाठक रोशन सिंह कंवर ,कु. संध्या राज , देव नारायण चंद्रा शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार कंवर ,रामेश्वर सिंह कंवर शिक्षा विद एवं सदस्यों का है जिनका दोनों छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने में बहुत बड़ा योगदान रहा। मसान प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक का कहना है कि ये छात्राएं पढ़ाई में होशियार हैं पूरे लगन के साथ पढ़ाई की और चयनित होकर विद्यालय और अपने गाँव का मान बढ़ाया है। राज्य शासन के द्वारा ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए आवासीय परिसर युक्त विद्यालय में निशुल्क शिक्षा के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है । जिसमे गांव के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है।जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी कर आगे बढ़ सकें।
[metaslider id="347522"]