शहीद क्रांति मंच ने जलियावाले बाग के शहीदों को किया नमन

रायपुर, 13 अप्रैल (वेदांत समाचार)। शहीद क्रांति मंच छ्त्तीसगढ़ द्वारा जलियावाला बाग के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रधांजलि अर्पित की।
13 अप्रैल 1919 की घटना जब अंग्रेजी हुकूमत ने क्रांतिकारियों पर बर्बरतापूर्ण कारवाही कर हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा था वैसाखी के अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमुह जिसमे बच्चे औरतें बुजुर्ग युवा हजारों की संख्या में उपस्थित थे पर जनरल डायर ने जलियावाला बाग के अंदर जाने वाले एकमात्र रास्ते को घेरकर किसी को भी निकलने नही दिया और अंधाधुंध गोलियां चलाई जिससे उस समय की अंग्रेजी हुकूमत के अनुसार 600 से अधिक लोग शहीद हुए जबकि हजारों की संख्या में जाने गई बहुत से लोग महिलाएं बच्चे अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों से बचने कुए में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।


शहीद क्रांति मंच ने भगत सिंह चौक पर मोमबत्ती जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया इस अवसर पर शहीद क्रांति मंच के सुखबीर सिंह सिंघोत्रा अमरजीत सिंह छाबड़ा गगन सिंह हंसपाल रश्मीत सिंह खुराना सुरेंद्र बैरागी उपस्थित थे।