कोण्डागांव, ,13 अप्रैल (वेदांत समाचार)। प्रार्थी राजकुमार नेताम उम्र 35 वर्ष, निवासी मस्सुकोकोड़ा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव ने दिनांक 09.03.2022 को थाना फरसगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 08.03.2022 को उसका पुत्र मनीष नेताम उम्र 13 वर्ष घर पर था, दोपहर तीन बजे के करीब आरोपी संदेही टिंकू उर्फ संजू नेताम अपनी कार से आया और प्रार्थी के घर के सामने कार खड़ी कर पानी पीने प्रार्थी राजकुमार नेताम के घर जाकर उसके पुत्र मनीष से पानी मांगा, मनीष पानी लेने अंदर गया तब आरोपी टिंकू टेबल पर रखे मोबाइल को उठाकर अपनी कार में बैठकर वहां से भाग गया। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव मे अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी की घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल (भा.पु.से) द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा के पयर्वेक्षण में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। मुखबीर सूचना अनुसार आरोपी के ग्राम भण्डारवण्डी में रहने की सूचना मिलने पर आरोपी के घर पर थाना फरसगांव टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी टिंकू उर्फ संजू नेताम को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का मोबाईल कीमती 10,000.00 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक 13.02.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
- टिंकू उर्फ संजू नेताम पिता स्व0 लालूराम नेताम, जाति गोड़, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम भण्डारवण्डी, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव (छ0ग0)। संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक हरिनंदन सिंह, सउनि0 राजकुमार कोमरा, प्र0आर0 घासू मरकाम, पंचू मरकाम आर. कृष्ण कुमार साहू की भूमिका सराहनीय रही।
[metaslider id="347522"]