कोरबा,13 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जनहित एवम् अग्रणी कार्यों कि संस्था मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा सेल्समैन दिव्यांग बलदेव चौहान को सम्मानित किया।मंच के सदस्यों ने बताया कि बलदेव विगत 20 वर्षों से इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है,शारीरिक अक्षमता के बावजूद बलदेव के चेहरे में हमेशा एक अलग ख़ुशी दिखती है सभी व्यापारियों से उसके काफी अच्छे संबंध है,सभी क्षेत्र के व्यापारी उनकी काफी प्रशंशा करते है,बलदेव अपने कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते है,
मंच के साथियों ने कहा कि शारीरिक परेशानी आजकल आम बात हो गई है,लेकिन उससे हार नहीं मानना चाहिए,आप अगर ठान लो तो आप सभी काम कर सकते है,बलदेव उसके उदाहरण है,मंच साथियों ने उन सभी भाइयों से अपील की है कोई अगर दिव्यांग है तो निराश ना होय और अपने आप को मजबूत मानते हुए किसी काम को जुनून के साथ करे आपको कभी भी निराशा नहीं होगी और आप उस काम की सामान्य व्यक्ति से काफी बेहतर कर सकते है।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के संरक्षक शंकर माहेश्वरी,मनोज अग्रवाल,निर्वृतमान अध्यक्ष विकास अग्रवाल,नवनियुक्त अध्यक्ष अंजय अग्रवाल,सचिव मनीष अग्रवाल(स्याही मुड़ी) उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]