छत्तीसगढ़ के इस जिले में पड़ रही सबसे तेज गर्मी, तापमान 43.2 डिग्री पहुंचा

रायपुर: मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी की तपिश बढ़ गई है. सूर्य देव का प्रकोप अप्रैल में भी जारी है. लोग गर्मी और धूप से परेशान है. इस महीने प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश के मुंगेली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. जो अन्य शहरों की तुलना में अधिक है.


छत्तीसगढ़ मौसम की रिपोर्ट आज

 मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र (Meteorologist HP Chandra )ने बताया कि ‘एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के उत्तर में उत्तर पश्चिम और दक्षिण में दक्षिणी हवा का आगमन छत्तीसगढ़ में बना हुआ है. द्रोणिका के बनने से बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना हुआ है. लेकिन विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान

मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया.