भारत-पाक बार्डर पर सर्च अभियान में बरामद हुई तीन किलो हेरोइन

नई दिल्ली : बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए है. बरामद हेरोइन के पैकेट रेक्टेंगल शेप में हैं. इन पैकेट्स को ब्लैक टेप से पैक किया गया था.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ के प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में एरिया पट्रोलिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इन पैकेटों को बरामद किया. पट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानो को बॉर्डर सिक्योरिटी फेन्स के आगे एक वाइट पॉलिथीन थैला नजर आया. इसकी जांच में काले रंग के टेप से लपेटे हुए पांच पैकेट पाये गए. इन पैकेटों से कुल 3 किलो 790 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. बीएसएफ ने हेरोइन को जब्त कर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.