हाथियों का आतंक, महुआ बीनने गई बच्ची सहित 2 को हथिनी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट
धमतरी। सिकाशेर दल से अलग हुई एक हथिनी आक्रामक हो गई है। नगरी ब्लॉक में बीते 2 दिन में 5 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला है। सोमवार को 11 साल की बच्ची सहित एक महिल की लाश जंगल में मिली है।
जानकारी के मुताबिक संबलपुर निवासी सियाराम निषाद अपने पत्नी दसरी बाई के साथ महुआ बीनने सुबह 7 बजे जंगल गए थे।अचानक हथिनी सामने आई और दसरी बाई को उठाकर पटक दिया और उसकी मौत हो गई, जबकि सियाराम ने भागकर जान बचाई। इसके बाद हथिनी ने आगे बढ़कर 2 किमी दूर दुगली रेंज में नगरी निवासी शेखर साहू की 12 वर्षीय बेटी सिमरन को कुचल दिया। दोनों पिता-बेटी महुआ बीनने के लिए जंगल| गए थे। जिस हथिनी ने सिमरन व दसरी को कुचला है। वह बीती रविवार की रात करीब 12 बजे घटनास्थल से 20 किमी दूर पांवद्वार के पास सड़क पर नजर आई थी।
तुमबाहरा जंगल के पहले चौकीदार ने संबलपुर निवासी दसरीबाई, सियाराम सहित 4 लोगों को रोका, लेकिन सभी महुआ बीनने लगे। तभी झुरमुट से हथिनी सामने आ गई। हथिनी का मूवमेंट दक्षिण सिंगपुर की ओर है। वन विभाग द्वारा कल्लेमेटा, भिलभदर, कोटभर्री, चुरियारा, चारगांव, तुमबाहरा, बांधा, कौहाबाहरा, कसावाही, कमईपुर सहित आसपास के 25 गांव को अलर्ट किया है। रात होने की वजह से सर्चिंग में परेशानी हो रही है। हथिनी कहां थी इसकी अफसरों के पास कोई जानकारी नहीं है।
[metaslider id="347522"]