खैरागढ़ में वोटिंग शुरू, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट, 2 लाख 11 हजार 516 मतदाता करेंगे किस्मत का फैसला

छत्‍तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव( vidhansabha) के लिए वोट डालने आज मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंच चुके हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी( congress) यशोदा वर्मा भी मतदान केंद्र पहुंच गई हैं। यशोदा वर्मा देवारीभाट मतदान केंद्र (election) अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं। मतदान केंद्र 24, 25, 26, अम्बेडकर वार्ड में मतदान करने मतदाता पहुंचने लगे। लक्ष्मणपुर में सेल्‍फी जोन बनाया गया है, जहां मतदाता मतदान के बाद सेल्फी लेकर खुशी( happy) जाहिर दिखे।

आपको बता दे कि यहां सुबह सात ( morning 7)बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। उपचुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए एक दिन पूर्व सोमवार( monday) को मतदान दल केंद्रों में पहुंच गए। यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा से कोमल जंघेल, कांग्रेस से यशोदा वर्मा, जकांछ (जे) से नरेंद्र सोनी व अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा( vidhansabha) के आम चुनाव में जकांछ से देवव्रत सिंह खैरागढ़ से विधायक चुने गए थे।

क्षेत्र ( area)में दो लाख 11 हजार 516 मतदाता

क्षेत्र में दो लाख 11 हजार 516 मतदाता हैं। मतदान के लिए 291 केंद्र बनाए गए हैं। वहां 2500 से अधिक सुरक्षाकर्मी( safety) तैनात किए गए हैं। साथ ही 1,150 अधिकारी-कर्मचारी की भी ड्यूटी ( duty)लगाई गई है। 53 केंद्र को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। पूरे मतदान के दौरान 150 केंद्रों की विशेष निगरानी के लिए केंद्रीय अधिकारियों की टीम माइक्रो ( micro)आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा चुकी है।