स्कूल के बाहर सड़क पर बच्चे अपने ही भरोसे

संतोष गुप्ता, कोरबा, 12 अप्रैल (वेदांत समाचार) । दर्री गोपालपुर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 स्कूलों के बाहर भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। बच्चे अपने भरोसे ही सड़क इधर से उधर क्रॉस करते हैं। दर्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 इन स्कूलों में बच्चों की संख्या हजारों मैं है स्कूल सड़कों के किनारे ही हैं, ऐसे में बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए कर्मचारी मौके पर तैनात होना जरूरी है। शहर में वाहनों की रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं है, ऐसे में बच्चों का और अधिक खतरा हो जाता है। इन स्कूलों के बाहर हालांकि, अभी तक ऐसा कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है, लेकिन भविष्य में हादसा नहीं होगा, ऐसा कहा नहीं जा सकता है। यहां पर हाईवा बसों की रफ्तार भी काफी अधिक होता है। स्कूल छुट्टी होने के बाद छात्रों को सड़क क्रॉस करके इधर-उधर जाना पड़ता है।
स्कूलों के बाहर बच्चों को किसी तरह की सुरक्षा नहीं है। स्कूल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से बेफिक्र है स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण तेज वाहनों की आवाजाही के बीच बच्चे सड़क पार करते स्कूल विभाग प्रशासन को बच्चे को सुरक्षित देखते हुए स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाना चाहिए अगर स्पीड ब्रेकर होंगे तो चालक तेजी से वाहन नहीं चलाएंगे।स्कूल छुट्टी के समय प्रशासन को ऐसा इंतजाम करना चाहिए जिससे बच्चे इधर से उधर बिना भय के सड़क क्रॉस कर सके, ट्रैफिक पुलिस का रफ्तार पर अंकुश नहीं | दर्री से इंडियन आयल सड़क पर टक्कर के कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है।