सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए आदेश जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सभी विभागों के विभागध्यक्षों को इस संबंध में पत्र भेज दिए गए हैं.

वित्त विभाग ने अंशदायी पेंशन व्यवस्था के तहत कटौती खत्म करने का भी आदेश जारी किया है. बता दें कि CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की थी. उन्होंने 9 मार्च को बजटीय भाषण में इस संबंध में ऐलान किया था.

बता दें कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का फायदा राज्य के 3 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ शासन ने योजना शुरू करने से पहले एक अध्ययन दल राजस्थान भेजा था। इन अधिकारियों ने राजस्थान शासन के वित्त विभाग के अफसरों से योजना पर चर्चा के बाद एक रिपोर्ट बनाई थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]