रामनवमी के पावन अवसर पर ग्राम रेकी से हरदीबाजार, सराईसिंगार हनुमान मंदिर तक निकाला गया भव्य शोभायात्रा

कोरबा,11 अप्रैल (वेदांत समाचार)। हरदीबाजार चैत्र नवरात्रि रामनवमी के पावन अवसर पर हरदीबाजार क्षेत्र के समस्त हिन्दू युवा संगठन द्वारा ग्राम रेकी के हनुमान मंदिर से हरदीबाजार कालेज चौक, बस स्टैंड,बजरंग चौक सराईसिंगार के संकट मोचन हनुमान मंदिर तक श्री रामचंद्र जी, सीता माता, भाई लक्ष्मण जी, श्री हनुमान जी के झांकी के साथ डीजे के धुन में श्री राम जी के जयकारा करते हुए भब्य शोभा यात्रा निकाला गया, जिसमें युवा वर्ग के हिंदू समाज के साथियों ने इस भव्य शोभायात्रा पर पैदल, बाइक व कार से रैली निकाली गई जिसमें जगह जगह पर भक्त जनों ने श्री राम जी की रैली में पहुंचे भक्तों को प्रसाद रूपी फल खिचड़ी सरबत पानी पिला कर स्वागत किया गया साथ ही शोभायात्रा में विराजमान देव रूपी भगवान का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए पूरे क्षेत्र के लोग रामनवमी रविवार को श्री राम भक्ति में लीन रहे।

इस शोभायात्रा को सफल बनाने में हिंदू युवा वर्ग व्यापारी वर्ग व क्षेत्र के आम नागरिकों का विशेष योगदान रहा। इस भव्य शोभायात्रा पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा अपना सराहनीय योगदान दिया गया। इस भव्य शोभायात्रा में बच्चे से लेकर बूढ़े तक एवं महिलाओं ने भी अपना पूरा विशेष समय दिया। जब रैली रेकी से प्रारंभ हुई तो राम के जयकारे, जय श्री राम से पूरा ग्राम गूंजने लगा और आगे बढ़ते हुए रोड पर केवल एक ही नारा जय श्री राम लग रहा था।रोड में आने जाने वाले लोगों ने भी इस रैली को अपना भरपूर समर्थन दिया। रेकी से हरदीबाजार सराईसिंगार तक पूरा क्षेत्र राममय हो चला था।