अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे “निजात अभियान” के तहत की गई कार्यवाही, गांजा तस्करी करते 2 आरोपियों को धर दबोचा

राजनांदगॉव, 10 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक, राजनांदगॉव संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद रहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधयों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना मिली कि मोटर सायकल एच0एफ डिलक्स सीजी 05 एजे 9446 में अवैध रूप से बोरी में गांजा भरकर गल्लेटोला से बम्हनी की ओर जा रहे है कि पुलिस थाना मोहला की टीम ने ग्राम बम्हनी पिन्टू के घर के पास रोड में एम्बुस लगाया तभी गल्लेटोला तरफ से पीला काला कलर का एक मोटर सायकल एच.एफ.डिलक्स सीजी 05 एजे 9446 में दो व्यक्ति आये। जहां पर ग्राम बम्हनी निवासी पिन्टू भी आया जो गांजा खरीद रहा था। पुलिस को देखकर मोटर सायकल वाले भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ घेरबांदी कर पकड़ा तथा एक अन्य आरोपी पिन्टू जंगल की ओर भाग गया। पकड़े गये दो व्यक्ति 01. यशवंत यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 18 साल 02. दिनेश साहू पिता गजाधर साहू उम्र 28 साल साकिनान आनंदपारा वार्ड नं.02 रूद्री थाना रूद्री जिला धमतरी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना मोहला में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/22 धारा 20(ख)ndps का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मो.सा सीजी 05 एजे 9446 में रखे बोरी की तलाशी लेने पर 02 पॉलीथीन के पैकेट एवं 01 गुलाबी रंग के कैरी बैग में 02.200 कि.ग्रा मादक पदार्थ गाजा किमती 20,500 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियो द्वारा धारा सदर का कृत्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रिमांड भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि जगमोहन कुंजाम, सउनि दिलीप धुर्व्रे, प्र.आर.तामेश्वर ठाकुर, आरक्षक तुमेन्द्र रात्रे, हमिद यादव, नंद कुमार यादव, पलेश्वर सिदार, गजेन्द्र देवांगन, भरत मण्डावी का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]