ग्रामीण युवकों ने पेश की मानवता की मिशाल, रास्ते पर मिले स्मार्टफोन को पुलिस को लौटाया

राजनांदगांव 09 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जिला राजनांदगांव में गुम/चोरी हुए मोबाईलों की पतासाजी कर मोबाईलों के स्वामी को लौटाया जा रहा है। जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से प्रेरित होकर दो ग्रामीण युवकों ने मानवता व भलमनसाहत की मिशाल पेश करते हुए रास्ते में मिले महंगे स्मार्टफोन को थाना ठेलकाडीह पुलिस के पास जमा कराया। मामला यह है कि ग्राम अमलीडीह थाना ठेलकाडीह निवासी युवक हरिश्चंद्र यादव पिता पुनीत यादव उम्र 17 वर्ष व दीपक विश्वकर्मा पिता दुखित राम विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष दोनों ग्राम ठेलकाडीह स्थित बाबू ऑटो पार्टस मैकेनिक का काम करते हैं, जो रोजाना की भांति काम करके रात में करीबन 08 बजे ठेलकाडीह से वापस अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम सिंगारपुर के पास उन्हे एक महंगा स्मार्टफोन पड़ा हुआ मिला। जिसे उक्त युवकों से तत्काल थाना ठेलकाडीह में लाकर जमा कर दिया, जिसके बाद थाना ठेलकाडीह पुलिस ने रात में ही उक्त मोबाईल के स्वामी का पतासाजी कर मोबाईल को सुपुर्द किया।