राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रामनवमी एवं नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

कोरबा,9 अप्रैल(वेदांत समाचार )।  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रामनवमी एवं नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान राम का आदर्श हमारे जीवन में सदाचार सहनशीलता तथा मैत्री का भाव जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रामनवमी के इस पावन पर्व पर हम सबको श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होनें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एवं मॉ दुर्गा का अनुशरण करते हुए कहा कि रामनवमीं एवं दुर्गा नवमी का यह पर्व प्रदेश में खुशहाली लाए, हम सबके जीवन में उजाला एवं सुख-समृद्धि लाए।


राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष रामनवमीं पर्व को और भी अधिक उत्साह से मनाया जा रहा है जिस प्रकार पिछले दो वर्ष पूर्व 2020 में रामनवमीं के पर्व के दिन लॉक डाउन लगा हुआ था तथा वर्ष 2021 में इस पर्व के समय पूरा देश कोरोना काल का दूसरी लहर की मार झेल रहा था। इस वर्ष कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। राजस्व मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा काली मंदिर में परिसर 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है तथा टी पी नगर स्थित उनके कार्यालय के सामने शीतल शरबत का शुभारंभ भी 10 अप्रैल को होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]