दुर्ग पुलिस ने 25 ढाबे पर दी दबिश, सट्टा लिखते ढाबा संचालक गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने सिविल ड्रेस में पहुंचकर बेमेतरा जिले की सीमा पर संचालित सीजी 25 ढाबे पर दबिश दी। पुलिस ने यहां ढाबा संचालक को मोबाइल फोन से सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ढाबा संचालक लखनऊ और दिल्ली कैपिटल के बीच हुए मैच पर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने उसके पास से 22 लाख 30 हजार रुपए की सट्टा पट्टी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार इस ग्रुप का मेन सटोरिया नयन राजपूत है, जो कि गोवा में बैठकर आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है।

दुर्ग सीएसपी जितेंद्र यादव को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेमेतरा जिले के सिमगा रोड में सीजी 25 नाम का ढाबा संचालित है। वहां कुछ लोगों द्वारा आईपीएल सट्टा का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम सादे वर्दी में सीजी 25 ढाबा पहुंची। पुलिस ने वहां पाया कि खुद ढाबा संचालक फारुख नथानी (36वर्ष) अपने मोबाइल हैंड सेट में लखनऊ और दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे मैच में सट्टा खिलवा रहा है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने मोबाइल से आईपीएल सट्टा खिलाना स्वीकार किया। पुलिस ने फारूख के कब्जे से जब्त मोबाइल में मिले अन्य नंबरों को जांच में लिया है। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी नयन राजपूत की तलाश भी कर रही है।