कोण्डागांव : पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘मुस्कान‘‘ के तहत अपहृत बालिका को किया बरामद

कोण्डागांव 09 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मागर्दशर्न व एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में दिनांक 07.04.2022 को कोण्डागाव पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘मुस्कान‘‘ के तहत आरोपी राजीव सिंह वर्मा पिता विनोद कुमार वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी इस्लामपुर, थाना गोहान, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया।

दिनांक 05.02.2022 को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.02.2022 को प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में गुम इंसान क्रमांक 12/2022 एवं अपराध क्रमांक 42/2022, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट दिनाँक से आरोपी एवं अपहृत बालिका का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

पता तलाश के दौरान दिनांक 07.04.2022 को पुलिस द्वारा बस स्टैंड कोंडागांव के समीप घेराबंदी कर आरोपी राजीव सिंह पिता विनोद कुमार वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी इस्लामपुर, थाना गोहान, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी राजीव सिंह के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध मे धारा 376(2)(ढ) भादवि, 06 पाॅक्सो एक्ट जोडी गई। अपहृत बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं गिरफ्तार आरोपी राजीव सिंह को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

     

सम्पूर्ण कायर्वाही मे निरीक्षक अचर्ना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, उप निरीक्षक नमिता टेकाम, प्रआर0 अशोक मरकाम, म.प्रआर0 उषा दुग्गा, श्यामबती नाग की भूमिका सराहनीय रही।