KORBA: युवा कांग्रेस ने फ़ूका केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला

कोरबा,8 अप्रैल ( वेदांत समाचार:)।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरबा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा कोसाबाड़ी चौक मे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर जिला युवा कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस कोरबा लोकसभा के अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने कहा कि ,केंद्रीय मंत्री का बयान बहुत ही शर्मनाक है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उनका बयान आया हैं, वह छत्तीसगढ़ के किसान को अपमानित करने वाली बयान हैं।

एक तरफ भूपेश बघेल की सरकार किसानों को लेकर नई-नई योजनाओं का शुभारंभ कर रही है। ताकि प्रदेश मे किसानो की अर्थिक उन्नती हो सके ,किसान के जीवन स्तर खुशहाली की ओर बढ़ सके। वही भाजपा के किसान विरोधी बयान से स्पष्ट होता हैं, की प्रदेश मे किसानो की खुशी उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर जब उनसे पूछा गया तो नो-कमेन्ट जैसे शब्द का उपयोग किया गया,कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बाते है, कि जनता से जुड़े महंगाई वाले विषयों पर नो-कमेन्ट और और प्रदेश के किसानो के प्रगति पर ऐसी दोगली बयानबाजी, मोदी सरकार के मानसिकता को दर्शाती है। वही इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, एन.एस.यू. आई. जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मधुसूदन दास, शहजाद आलम, दिवाकर राजपूत, पंकज सोनी, ने भी केंद्रीय मंत्री के बयान को दुर्भाग्यजनक बतलाया,उन्होंने कहा कि आज देश केअन्य प्रदेशों.की सरकारे भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं अपना माडल बना रही है,वही केंद्रीय मंत्री का किसान विरोधी बयान उनकी विकृत मानसिकता का परिचायक है।

साथ ही कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हरीश शर्मा, दीपक दास महंत, नरेंद्र यादव, प्रमोद मानिकपूरी ,राघव साहू, दिलेशवर यादव, सलीम खान,कृष्णा राजपूत, रवि नारायण सोनी, रजनीकांत, अनिल खूँटे, कुलदीप राठौर, जुनैद खान, प्रहलाद यादव,आशुतोष वर्मा ,विपिन चौरसिया ,अब्दुल साजिद, नफीस खान,रमेश दास महंत,शिवां केसरवानी, मितेष यादव,अमित शर्मा, बंटी श्रीवास, विजय यादव, जितेन्द्र साहू,अजीज मोहम्मद,विनय गुप्ता, उमेश, सुरेश देवांगन,जय किशन पटेल, निक्की कुकरेजा, विजय यादव,संजय कवर ,आशीष मोहंती, सुमित दान, शिवम राय आदि युवा कांग्रेसी एवं एन. एस.यू.आई.के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे