जरूरतमंदों की मदद के लिए रोटरी क्लब कोरबा की पहल

गरी 8 अप्रैल (वेदांत समाचार) कोरबा में नेकी की दीवार अभियान की शुरुआत रोटरी क्लब कोरबा द्वारा की गई है इसके अंतर्गत नई व पुरानी सामग्री हासिल कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी ।


इस योजना की शुरुआत रोटरी क्लब कोरबा द्वारा नवरात्र के प्रारंभ से वार्ड नंबर 11 शिव मंदिर के बाजू में एक दीवार पर बनाया गया है जहाँ पुराने कपड़े खिलौना ओर सामग्री रखा जा सकता ऒर जरूरतमंद द्वारा उसे प्राप्त किया जा सकता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने बताया परोपकार सामाजिक कार्य दान आज हर व्यक्ति करना चाहता है लेकिन समस्या यह रहती है कि कहां और कैसे करें नेकी की दीवार से हम जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं


रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन भूमिका अग्रवाल ने बताया कि नेकी की दीवार की शुरुआत इरान से हुई थी और अब यह भारत के लगभग सभी शहरों में शुरू हो चुकी है


क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया की पुरानी वस्तुएं फेंकने के बजाय नेकी की दीवार पर रखा जाए यह जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।


रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारती अरोरा ने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है कि इस दीवार को एक सेल्फी प्वाइंट का स्वरूप देकर सभी आम जनता अपने सोशल नेटवर्क के माध्यम से इसका प्रचार करे,शहर के हर घर घर यह जानकारी मिले में ताकि जरूरतमंद के लोगों तक हम पहुंच सके

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]