रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगहों पर चार आरोपितों को सट्टा खिलाते एंटी क्राइम और साइबर यूनिट पकड़ा है। बुधवार की रात अलग-अलग क्षेत्रों में आइपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक स्थित एक पान दुकान से परमानंद सिन्हा को टीम ने पकड़ा गया। वह लाइन लेकर सट्टा संचालित कर रहा था। मोबाइल फोन में स्काई एक्सचेंज और क&& एप के माध्यम से लाइन लेकर सट्टा संचालित कर रहा था। आरोपित के पास से एक नग मोबाइल और नकदी दो हजार रुपये जब्त किया गया है।
वहीं चार पहिया वाहन में घूम-घूम कर सट्टा संचालित करते दुर्ग के दो सटोरिए को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित रोशन लाल देवांगन और एकांश को पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र से पकड़ा है। इनके पास से दो मोबाइल , 10 हजार रुपये और एक कार जब्त की गई है। तेलीबांधा इलाके से ही मह&& नामक एप के जरिए सट्टा खिला रहे आरोपित आकाश मंगवानी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
[metaslider id="347522"]