भिलाई: 7 अप्रैल (वेदांत समाचार) स्टूडेंट्स की परीक्षा से जुड़ी एक जरूरी खबर है. हेमचंदयादव विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय और निजी महाविद्यालयों में बतौर नियमित पढ़ाई कर रहे दूसरे, चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 25 मई से 10 जून तक होगी। इससे पहले 15 से 25 मई तक ऑफलाइन मोड पर इन सेमेस्टरों के प्रायोगिक और प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं होंगी।
आने वाले दिनों में इसके लिए आवेदन करने की तिथि घोषित की जाएगी। फिलहाल परीक्षा की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रश्न पत्र सेट करने, उसकी प्रिटिंग तथा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन फिलहाल तय नहीं है, लेकिन विवि ने प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा ऑफलाइन लेने का फैसला किया है। इन दिनों एमए, एमकॉम, एमएससी समेत स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं में स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है।
विवि ने पहले सुबह 8 बजे प्रश्न पत्र अपलोड करने का फैसला किया था। इसमें हो रही परेशानियों को देखते हुए अब प्रश्न पत्र सुबह 7 बजे अपलोड करने का फैसला किया गया है। अत: परीक्षार्थी सुबह 7 बजे से प्रश्न पत्र अपलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही विवि से मिली उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर भी लिखना शुरू कर सकेंगे। छात्र चाहें तो परीक्षा केंद्रों में भी बैठकर प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे। उत्तर लिखते समय चाहें तो कुंजी रख सकते हैं।
पीजी प्राइवेट की परीक्षा के बाद 16 अप्रैल से बीए, बीकॉम और बीएससी समेत स्नातक स्तर की कक्षाओं के नियमित और स्वाध्यायी दोनों छात्रों की एक साथ ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 10 अप्रैल से विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। यहां से परीक्षार्थी उसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका लेते समय, परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करते समय प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
[metaslider id="347522"]