रायपुर : सोमवार को काँग्रेस प्रवक्ता एवं समाज के मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 16 दिन तक चलने वाले गणगौर महोत्सव के पावन पर्व पर लगातार भगवान शंकर जी एवं माता पार्वती जी की पूजा अर्चना कर आज गणगौर के शुभ अवसर पर नवविवाहित 21 महिलाओं ने किया सामूहिक उद्यापन। महिला मंडल के प्रतिमा पुजारी एवं निर्मला जोशी ने बताया कि होली के पावन पर्व से गणगौर की पूजा शुरू कर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज सामूहिक उद्यापन कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
इसमें भगवान शंकर जी एवं माता पार्वती जी की पूजा अखंड सौभाग्य के लिए किया जाता है। गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर(गुढ़ियारी), गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा गणगौर की शोभा यात्रा परशुराम भवन से गुढ़ियारी भ्रमण करते हुए ,पड़ाव,जगन्नाथ मंदिर सदर बाजार,सत्ती बाजार,तात्यापारा होते हुए शिव मंदिर रामसागर पारा पहुची।
[metaslider id="347522"]