IPS दीपका में आयोजित स्प्रिंग कैंम्प में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुई CSP लीतेश सिंह, विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं क्रिया कलापों की प्रशंसा

⭕ स्प्रिंग कैंप से प्रशिक्षित विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को देखकर आनंदित हुए अतिथि एवं अभिभावक।

⭕ विद्यालय में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम बच्चो प्रतिभाओं को प्रश्न का माध्यम- डॉ. संजय गुप्ता।

⭕ प्रत्येक विद्यालयीन क्रिया कलापों से विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग होता ही है साथ ही उनमें आत्म विश्वास का संचार होता है-डॉ. संजय गुप्ता ।

कोरबा, 5 अप्रैल (वेदांत समाचार)। स्कूल की छुट्टियों के बाद जहाँ एक ओर बच्चे अपने-आप को पढ़ाई के तनाव से हल्का महसूस करते हैं वहीं दूसरी ओर यदि गरमी की छुट्टियों में कुछ सीखने का अवसर मिले तो बात ही कुछ अलग व रोचक हो जाती है। जिससे जहाँ एक ओर बच्चों के समय का सदुपयोग भी हो जाता है और बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी परवाज मिलता है। बच्चे का दिमाग सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रहता है और वे सीखी हुई कला को लंबी अवधि तक याद रखकर उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं।


बरसात से ठंड तक जहाँ सभी स्कूलों में अध्यापन का कार्य बच्चे पूरी निष्ठा के साथ करते हैं इस बीच उन्हें विविध अवसर भी प्राप्त होते हैं जहाँ पढ़ाई के अलावा वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। परंतु यह सत्य है पढ़ाई के दबाव के साथ बहुआयामी प्रतिभा का विकास समुचित रूप से नहीं हो पाता हैं इस हेतु बच्चों को विशेष ध्यानाकर्षक एवं मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त समय की आवश्यकता होती है, जो समय उनके पास केवल ग्रीष्मावकाश में ही होता है।


विद्यालयीन ग्रीष्मावकाश ही एक ऐसा समय होता है जब बच्चों के ऊपर पढ़ाई का दबाव नगणय होता है, ऐसे में यदि उन्हें अपनी प्रतिभा एवं कला को निखारने विशेष प्रोत्साहन एवं स्थान मिले तो बच्चा जीवन के हर क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ठ बन सकता है।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए दीपका के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंडस पब्लिक स्कूल में स्प्रिंग कैंप का आयोजन किया गया । स्प्रिंग कैंप में विविध कलाओं का अलग-अलग स्तर पर आयोजन किया गया।कैंप मेंअलग-अलग विधा जैसे-डांस, जुम्बा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, म्युजिक एवं स्वीमिंग, फन गेम्स, योगा, एरोबिक्स आदि का प्रशिक्षण दिया गया जो कि लगातार 31 मार्च तक जारी रहा। स्प्रिंग कैंप के प्रथम दिन ही प्रशिक्षार्थियों की भारी तादाद से उनका उत्साह इस बात का गवाह था कि वे कितने उत्साहित थे। स्प्रिंग कैंप में इंडस पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति देखने को मिली । विद्यार्थियों ने स्विमिंग के अलावा म्युजिक एवं डांस , आर्ट एण्ड क्राफ्ट, जूम्बा, योगा एवं एरोबिक्स से भी विद्यार्थी लाभान्वित हुए । इस स्प्रिंग कैम्प में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता सहित श्रीमती सोमा सरकार, श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव जैन, श्रीमती रूमकी हलदर, श्री राजू कौशिक, श्री अमित श्रीवास सहित विद्यालय के अन्य शैक्षणिक स्टॉफ का भी निरंतर सहयोग रहा । स्प्रिंग कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसपी मिस लितेश सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र में मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निवेदिता स्वाइन ने किया।कार्यक्रम में स्प्रिंगकैंप के दौरान प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने आकर्षक डांस की प्रस्तुति दी।साथ ही बच्चों के द्वारा कैंप के दौरान बनाए गए विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट के भी प्रदर्शनी कस भी आयोजन किया गया।बच्चों ने आकर्षक जुंबा एवं एरोबिक्स डांस की भी प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि मिस लितेश सिंह(सी.एस.पी.) ने कहा कि बच्चे किसी भी चीज को करके यदि सीखें तो बहुत लंबे समय तक याद रखते हैं।विद्यालय में चहुओर सीखने का ही माहौल रहता है।स्प्रिंग कैंप के माध्यम से जहां एक ओर बच्चों के समय का सदुपयोग होता ही है साथ ही उनकी गुप्त प्रतिभाओं को सामने लाने का भी जरिया है।इससे बच्चे समय के महत्व को समझेंगे साथ ही सीखने के प्रति उनकी रुचि सदा बनी रहेगी।विवेक प्रकार से रिफ्रेश हो जाएंगे।

विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि बच्चों के मन में मानसिक तनाव में स्प्रिंग कैंप बच्चों के लिए स्ट्रेस फ्री इनवायरमेंट होगा । बच्चे डांस, ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट, जुम्बा सहित विभिन्न कलाओं से परांगत होंगें, उनमें बौध्दिक एवं शारीरिक कुशलताओं में वृध्दि होगी । बच्चों के समय का सदुपयोग होता है साथ ही बच्चों को सीखने का अवसर भी मिलता है। बच्चों का ध्यान इधर-उधर न भटक कर हमेशा कुछ नया सीखने को आतुर रहता है और स्प्रिंग कैंप से हम बच्चों के समय का सही उपयोग कर उन्हें विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण देकर सही और सकारात्मक पहल करतें हैं ।


हमारा एकमात्र उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना व सामने लाना है एवं उनके समय का सदुपयोग कर उनमें जीवन कौशल का विकास करना है। हमारा उद्देश्य बच्चों का ध्यान एकाग्र कर उन्हें उनकी खुद की काबिलियत से रुबरु कराना है। अधिकांश बच्चों को अपनी काबिलियत का अंदाजा नहीं होता क्योंकि उन्हें सही अवसर नहीं मिलता। हम लगातार यही कोशिश करते हैं कि बच्चा स्वयं की काबिलियत को पहचानकर उस दिशा में आगे बढ़े और सफल हो इसीलिए स्प्रिंग कैंप में हमने अलग-अलग समूह व स्तर को ध्यान में रखते हुए खेलों एवं अन्य प्रशिक्षणों को विभाजित किया है ताकि सबको अपनी रुचि के अनुसार बराबर मौका मिले।