बड़ी खबर : राजीव गांधी किसान न्याय योजना : 9 हजार प्रति एकड़ के मान से सरकार ने किया 5553.08 करोड़ का भुगतान

रायपुर । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 20 लाख 58 हजार किसानों को कृषि आदान सहायता के रूप में चार किस्तों में कुल 5553 करोड़ 8 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि योजना के चौथी किस्त में कटौती की बात को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि योजना के तहत खरीफ वर्ष 2020 के पंजीकृत कृषकों को यह आदान सहायता 9 हजार रुपये प्रति एकड़ के मान से दी गई है, जो कि योजना प्रावधान के तहत है।

कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ वर्ष 2020 में प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से कुल 92.56 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। उपार्जित धान का रकबा 61लाख 70 हजार 88 एकड़ था। प्रथम तीन किस्त के रूप में 4523.77 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था तथा चौथी किस्त के रूप में 1029.31करोड़ रुपये का भुगतान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च को किया था।

मंत्री श्री चौबे ने कहा कि उपार्जित धान का रकबा 61लाख हजार 88 एकड़ प्रति एकड़ 9000 रुपये के मान से चार किश्तों में 5553 करोड़ 8 लाख रुपए किसानों के बैंक खाते में अंतरित किए गए।

कृषि मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना राज्य में वर्ष 2019 से लागू की गई है। इसके तहत खरीफ वर्ष 2019 और खरीफ वर्ष 2020 के अंतर्गत राज्य के किसानों को दो सालों में आदान सहायता के रूप में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपए की आदान सहायता सीधे उनके बैंक खातों में जारी की गई है । छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना देश की पहली ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को फसल उत्पादकता एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए सीधे मदद दी जा रही है।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ 2021 से योजना में विस्तार करते हुए कृषि एवं उद्यानिकी फसल को लगाने वाले कृषकों को 9000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। पंजीकृत धान रकबा में यदि धान के बदले दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसल लिये जाने पर 10000 रुपये प्रति एकड़ तथा वृक्षारोपण करने वाले कृषको को 3 वर्षों तक 10000 रु प्रति एकड़ देने का निर्णय लिया गया है। इस तरह कृषकों के हित में सरकार निरंतर प्रयासरत है।

उल्लेखनीय है कि खरीफ 2021 में धान के समर्थन मूल्य मोटा एवं पतला का कमश राशि रु. 1940 एवं 1960 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 9000 प्रति एकड़ के आधार पर 600 प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में देय होगा। इस प्रकार धान बोने वाले किसानों को समर्थन मूल्य सहित क्रमशः रुपये 2540 एवं 2560 प्रति क्विंटल भुगतान प्राप्त होगा।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत कृषकों को लगभग 7000 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जाना संभावित है। इस तरह किसानों को धान के साथ-साथ दलहन-तिलहन, साग-सब्जी तथा वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होने से प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]