छालीबुड:छत्तीसगढ़ी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब डार्लिंग प्यार झुकता नहीं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के नाम हुआ

0 अनिल पटेल को मिला बेस्ट छालीबुड आर्ट डायरेक्टर का अवार्ड

 कोरबा,04 अप्रैल (वेदांत समाचार)। एफएम एजुकेशन एंड डेवलपमेंट द्वारा आयोजित मोर रायपुर ट्रेड एक्सपो के स्व. विजय कुमार की स्मृति में स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2022 का आयोजन बीटी आई ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमे 2021 में प्रदर्शित छत्तीसगढ़ी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब डार्लिंग प्यार झुकता नहीं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के नाम हुआ, फ़िल्म के अभिनेता मन कुरेशी को बेस्ट एक्टर व अभिनेत्री अनिकृति चौहान को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला,बेस्ट डायरेक्टर प्रणव झा तो इस वर्ष का लाइफ अचिवमेंट अवार्ड संतोष जैन की दिया गया, वही कोरबा जिले के पाली नगर पंचायत पटेल मोहल्ला निवासी अनिल पटेल को बेस्ट आर्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया, ज्ञात को की अनिल पटेल लगभग 11 वर्षों से छत्तीसगढ़ी फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे है।

श्री पटेल सर्व प्रथम मनोज वर्मा कृत मिस्टर टेटकूराम में आर्ट डायरेक्टर की भूमिका निभाई जिसमे बाद वो लगातार छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मनोज वर्मा की दो लफाड़ू,प्रेम। चंद्राकर की बैरी के मया, उत्तम तिवारी की लव लेटर ,सतीश जैन की चल हट कोनो देख लिही, प्रकाश अवस्थी की मया 2, स्व.एजाज वारसी की मया के मंदिर आदि फिल्मों में भी आर्ट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है,अगामी फ़िल्म अलमोल बंधन,मया 3, मोर छइया भुइँया 2 , बी ए फाइनल आदि हेतु कार्य जारी है जो आगामी वर्षों में आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा, ज्ञात हो कि अनिल पटेल पाली के एक सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखते है उनके माता पिता।किसान है और बाजारों में सब्जी भाजी बेंचकर जीवन यापन करने है वही अनिल पटेल शुरू से ही कला के क्षेत्र में माहिर रहें है उनकी पेंटिंग और कला कृति आज क्षेत्र के किसी परिचय का मोहताज नही है, किन्तु फिल्मों में काम करने का ललक उनको उस स्थान तक पहुँचा दिया,

शुरू में मुंबई भी जाकर श्री पटेल ने फ़िल्म सिटी में भी अपना प्रयास किया किन्तु छत्तीसगढ़ की माटी ने उन्हें अपनी गोद मे वापस बुला लिया और फिर शुरुवात हुई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में जहाँ अनिल पटेल को सबसे पहले फ़िल्म शूटिंग के दौरान कलाकारों के लिए भोजन,चाय नास्ता,पानी आदि की व्यवस्था का, किन्तु सफर यही खत्म नही हुआ,फिल्मों के डायरेक्टर उसी काम के दौरान अनिल पटेल के अंदर भरे टैलेंट को डायरेक्टर ने पहचान किया और उनकी कला का उपयोग फ़िल्म में आर्ट डायरेक्टर के रूप में किया और

देखते हो देखते अनिल पटेल ने अपनी कला से सबको प्रभावित किया और लगातार प्रयास ने उनको यहाँ तक पहुँचाया, यही कारण है कि उन्हें 11 सालों के संघर्षों का इनाम मिला और छत्तीसगढ़ की बेस्ट फ़िल्म डार्लिंग प्यार झुकता नही के लिए अनिल पटेल को बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया, श्री पटेल ने इसका श्रेय माता पिता परिजन,इष्ट मित्रों के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत के डायरेक्टरों सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों को दिया जिन्होंने उनको इस मुकाम तक पहुचाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]