Vedant Samachar

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चांपा, 23 मार्च । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी देवेश कुमार खरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता से दोस्ती की और शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण किया। पीड़िता के मना करने पर भी आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया और दैहिक शोषण करता रहा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 384, 506 और 294 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से टीम गठित की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Share This Article