कितने घरों को मिला पानी,सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड में हर घर नल पहुंचाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के वादे का क्‍या हुआ

त्तर प्रदेश 4 अप्रैल (वेदांत समाचार) सरकार नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के जरिए प्रदेश के सूखे माने जाने वाले बुंदेलखंड के सात और विंध्याचल के दो जिलों के हजारों गांव में ‘हर घर नल’ के जरिये जलपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। सरकार की कोशिश इन इलाकों तक नल के जरिए साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

‘हर घर नल’ योजना के जरिए अब तक 59,202 घरों में साफ पानी पहुंचाया जा चुका है जिसका लाभ करीब 2,36,808 लोगों को मिला है। रेट्रोफिटिंग (Retrofitting) की इस योजना से 1,02,445 से अधिक घरों में जलापूर्ति की जा रही है और 4,09,780 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। सरकार ने योजना के तहत 60,000 से अधिक गांवों में जलापूर्ति संबंधी कार्यों को पूरा कर लिया है।

झांसी में 1,037 से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। ललितपुर में 5,414, जालौन में 5,203, हमीरपुर में 5,779, बांदा में 9,658, चित्रकूट में 2,902 और महोबा में 11,279 घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा, सरकार मिर्जापुर में 17,930 से अधिक घरों और सोनभद्र में 3,21,403 घरों को पानी के घरेलू कनेक्शन प्रदान करने के लिए भी काम कर रही है

बुंदेलखंड और विंध्याचल के नौ जिलों में नमामि गंगे के अधिकारियों और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा पुरानी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है। मिर्जापुर में 62 रेट्रोफिटिंग योजनाओं में से लगभग 59 को पूरा किया जा चुका है और 24,150 से अधिक घरों को शुद्ध पानी मिला है। सोनभद्र में 10,974 से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जालौन में कुल 9,156, झांसी में 20,969, ललितपुर में 1,450 और महोबा में 11,966 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। हमीरपुर में 10,554 से अधिक, चित्रकूट में 835 और बांदा में 12,391 घरों में जलापूर्ति कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

बुंदेलखंड में चल रही दो योजनाओं के माध्यम से जालौन में 1,189 घरों, झांसी में 2,400, ललितपुर में 5,184 और महोबा में 5,062 से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। हमीरपुर में 1,686 परिवारों, चित्रकूट में 1,219 और बांदा में 4,596 परिवारों को भी पानी के कनेक्शन दिए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]