महंगाई को लेकर एन. एस. यू. आई. ने किया प्रदर्शन


कोरबा जिला एन. एस. यू. आई. के द्वारा निहारिका सुभाष चौक मे केंद्र सरकार के खिलाफ़ देश मे बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ़ जमकर हल्ला बोला गया, इस अवसर पर एन . एस. यू .आई .के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के मुख्य अतिथि मे वह जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने मोदी की सरकार को जमकर कोसा ,उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर कहा कि देश की सरकार बेरोजगारी वह महंगाई को लेकर संवेदनशील नहीं है। उनकी योजना पूरी तरह से असफल दिखाई दे रही है, आगे कहा कि देश की जनता अब समझ चुकी है, कि मोदी सरकार सिर्फ भाषण वादी सरकार मात्र रह गई है, महंगाई की बढ़ते प्रभाव को अब वह कम नहीं कर सकती। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार को जुमले वाली सरकार कहा, उन्होंने देश की अर्थिक, सामाजिक, और बेरोजगारी व्यवस्था चरमरा सी गई है। देश की जीडीपी लगातार गिर रही है उसके मुकाबले पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है। सोनी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते से अन्य सामाग्री भी स्वतः ही बढ़ जाती है। उन्होंने ने कहा कि सरकार महंगाई घटाने मे पूरी तरह से फैल साबित हुई है। जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, शहजाद आलम, मधुसूदन दास, पंकज सोनी, रवि सोनी, विपिन चौरसिया, दिवाकर राजपूत, जूनेद खान, आशुतोष वर्मा, दीपक दास, नीरज अग्रवाल, शिवा केसरवानी, नरेंद्र यादव, मितेश यादव, शिवम राय, अविनाश केसरवानी, निक्की कुकरेजा, कमलचन्द्र, दिलेस्वर यादव, राजनीकांत ,राघव साहू,

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]