भारतीय मजदूर संघ की नई कार्यकारणी गठित, चंद्र शेखर पंडित बने अध्यक्ष

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ की नई कार्यकारणी गठित हुई है। इस कार्यकारणी का प्रस्ताव हिंडालको महान प्रोजेक्ट कर्मचारी संघ के महामंत्री लखपति साकेत द्वारा दिया गया था, जिसे बालको कर्मचारी संघ महामंत्री वरुण कुमार पाण्डेय ने अनुमोदित किया ।

नई कार्यकारणी में यूरेनियम से चंद्र शेखर पंडित को अध्यक्ष, पन्ना से भोला सोनी को महामंत्री, और बालको कर्मचारी संघ कोरबा से सुरेंद्र शर्मा व प्रशांत शिंदे को उपाध्यक्ष चुना गया है ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीता चौबे चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा, नॉन कॉल प्रभारी व उद्योग प्रभारी देवेंद्र पांडेय, मध्य प्रदेश प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे ।

उद्योग प्रभारी ने नई कार्यकारणी को आगामी कार्ययोजना के विषय में बताया और शुभकामनाएं दीं। इस अधिवेशन में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के उद्योगों के 22 इकाइयों के महामंत्री और सदस्य उपस्थित रहे ।

बालको कर्मचारी संघ से अध्यक्ष ओ पी राज पुरोहित, अनिल दुबे, आशीष चंद्रवंशी, विश्वजीत मंडल, प्रभात शुक्ला, मुकेश ठाकुर, लखी राम नियोग, देवेंद्र पाठक, विद्यासागर त्रिपाठी व अन्य कार्यकता सम्मिलित रहे ।