जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का “ऑपरेशन विश्वास”: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 चालकों पर कार्यवाही

बलौदाबाजार-भाटापारा, 23 मार्च । जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 10 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया और उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।

पुलिस ने बताया कि इस वर्ष 2025 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 427 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा कुल ₹41,85,000 का अर्थदंड दिया गया है।

पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं।