भूगोल स्वाध्यायी एवं बी-लिब की प्रायोगिक परीक्षा कल

कोरबा, 2 अप्रैल(वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में एमए पूर्व एवं एमए अंतिम वर्ष भूगोल के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 4 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे आयोजित होगी. भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा ने विषय से संबंधित समस्त विद्यार्थियों को अपने भूगोल प्रायोगिक रिकॉर्ड के साथ निर्धारित तिथि में सुबह 8 बजे तक उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से जमा करने कहा गया है. इसी तरह कमला नेहरू कॉलेज में ही बीलिब (पुस्तकालय और सूचना विज्ञान) के विद्यार्थियों की पुस्तकालय वर्गीकरण एवं पुस्तकालय प्रसूचीकरण में मुख्य प्रायोगिक परीक्षा भी 4 अप्रैल को सुबह दस बजे से आयोजित होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने विषय से संबंधित समस्त छात्र छात्राओं को निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रायोगिक रिकार्ड के साथ उपस्थित होने कहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]